देवबन्द में पुलिस ज़्यादती की घटना पर एस०एस०पी० से मिले सांसद हाजी फज़लुर्रहमान, बसपा, सपा व रालोद नेताओं ने की कार्यवाही की मांग, मुक़दमे को खतम करने की भी माँग की
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने आज बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ एस०एस०पी० दिनेश कुमार प्रभु से पुलिस लाईन पहुँचकर मुलाक़ात की तथा देवबन्द में पुलिस की महिलाओं के साथ ज़्यादती की घटना पर रोष प्रकट किया और एस०एस०पी० से कहा कि जो पुलिसकर्मी लॉक डाउन में जनता के साथ ग़लत व्यवहार या मारपीट कर रहे हैं उनको हटाया जाए और ऐसे घटनाओं पर कार्यवाही की जाए।
एस०एस०पी० दिनेश कुमार पी ने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी और किसी के साथ कोई ज़्यादती नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मामले में देवबंद कोतवाली में चेयरमैन व सभी सभासदों और ज़िम्मेदार लोगों की मीटिंग बुलाकर लोगों की बातों को भी सुना जाएगा।
इस दौरान ज़िला पंचायत चेयरमैन पति माजिद अली, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, बसपा कोऑरडीनेटर नरेश गौतम, पूर्व मंत्री सरफ़राज़ खान, बलियाखेड़ि ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, बसपा ज़िलाध्यक्ष योगेश कुमार, नवीन खटाना, देवबन्द नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, सांसद पुत्र मोहम्मद अरसलान, अजब सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष आज़म शाह, सांसद पी०आर०ओ० रिहान खान, बाबर एडवोकेट, सांसद पी०आर०ओ० व मीडिया प्रभारी सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
Plz let me know about your emotion after reading this blog